Ticker

6/recent/ticker-posts

"ध्यान में बैठने का रहस्य"...

एक बार अवश्य पढ़ें .....

"ध्यान में बैठने का रहस्य"


एक दिन एक व्यक्ति एक महात्मा के पास गया और बोला- "महात्मा जी ! मुझे कोई ऐसा रहस्य बताइए जिससे ध्यान में सफलता मिल सके।"

महात्मा जी बोले-"तू किसका ध्यान करता है ?"

व्यक्ति बोला "गुरूजी ! मैं ध्यान तो भगवान का करता हूँ, लेकिन कभी बन्दर तो कभी गाय दिखती हैं।"

महात्माजी बोले-"ठीक है ! आज से तू बन्दर का ध्यान मत करना, ध्यान रहे ! बन्दर का ध्यान नहीं करना।"

व्यक्ति गया और ध्यान करने लगा। वो जितना सोचता कि बन्दर का ध्यान नहीं करना उतना ही ज्यादा बन्दर उसके ध्यान में आता। आखिर एक दिन परेशान होकर वह फिर से महात्मा के पास आया और बोला-"गुरूजी ! ये कैसा रहस्य बताया आपने ? मैं जितना बन्दर का ध्यान नहीं करने के बारे में सोचता हूँ, उतना ही बन्दर मेरे ध्यान में आता है।"


महात्माजी हँसे और पूछा- "क्या इस बीच तुझे कभी गाय का ध्यान आया।"

व्यक्ति बोला-"नहीं ! गाय तो नहीं आई लेकिन बन्दर ही बन्दर आता है।"

महात्मा जी बोले-"बस यही रहस्य है ! उसके बारे में मत सोच, जो तू नहीं चाहता, बल्कि उसके बारे में सोच, जो तू चाहता है।" यही ध्यान का रहस्य है।

हर हर महादेव! जय सत्य सनातन🙏🕉️

🙏🕉️🔱🌟🆚⚡🙏✨💕☮️🕉️💜

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रिय पाठकों, कैसी लगी यह कथा?

आशा करते हैं कि आपको यह कथा पसंद आई होगी। अगली बार फिर मिलेंगे एक और भक्तिपूर्ण कथा के साथ। तब तक अपना ख्याल रखें, मुस्कुराते रहें, और दूसरों के साथ खुशी बाँटते रहें।

दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखे गये लेख कैसे लगे कृप्या अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट मे जरूर दें।

हर हर महादेव।। प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रही। 👋हर हर महादेव! धन्यवाद।

#livethelittlethings #visualsgang #darlingmovement #collectivelycreate #behindthescenes #flashesofdelight #darlingmovement #chasinglight #risingtidesociety #finditliveit #seekthesimplicity #theartofslowliving #myunicornlife #lookslikefilm #thatsdarling #momentswithsunday #alifeconscious #dedication #determination #dreams #documentyourdays #holdyourmoments #simpleliving

Post a Comment

0 Comments