एक बार अवश्य पढ़ना .....
एक बार नारदमुनि हाथ में वीणा लिये, हरि गुणगान करते शंकरजी के पास पहुँचे और बोले- 'भगवन्, मैंने इतने लोक देखे हैं, परंतु कान्ति-नगरी के श्रियाल राजा के समान अतिथि वत्सल शिव भक्त किसी को नहीं देखा।'
इस बातको सुनकर शंकरजी ने कुरूप अघोरी वेष बना उस राजा के पास जाकर आँखें लाल करके खाने को माँगा और इसी सिलसिले में किसी बहाने उनके लड़के को मरवा दिया। रानी और राजाको इससे कुछ भी शोक नहीं हुआ, उन्होंने अतिथि-सेवा में कोई त्रुटि न आने दी। भगवान् शंकर यह सब लीला देख-देखकर मन- ही-मन प्रसन्न हो उनके अतिथि सत्कारकी प्रशंसा कर रहे थे।
जब रसोई तैयार हो गयी तो वे यह कहते हुए लौटने लगे कि 'तुम पुत्रहीनों के यहाँ मैं भोजन नहीं करूँगा।' अब तो अतिथि को रूठा देख राजा और रानी - बहुत घबड़ाये, उन्होंने इस संकटसे बचाने के लिये भगवान् शिव से प्रार्थना की। कुरूप अघोरी उसी समय शिवजी के रूप में बदल गया और बोला, 'तुम अपने पुत्रको जोरसे पुकारो।'
राजा-रानी ने वैसा ही किया और शिवकी दया से वह मृत पुत्र और भी तेजयुक्त होकर हँसता हुआ उनके सामने उपस्थित हो गया।
कान्ति-नगरी में चारों ओर आनन्द की धारा बह निकली। शिवलोक से तत्काल ही एक दिव्य विमान उतरा और राजा-रानी तथा बच्चे को लेकर कैलास को चला गया। शिव-भक्ति की ऐसी ही महामहिमा है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय पाठकों, कैसी लगी यह कथा?
आशा करते हैं कि आपको यह कथा पसंद आई होगी। अगली बार फिर मिलेंगे एक और भक्तिपूर्ण कथा के साथ। तब तक अपना ख्याल रखें, मुस्कुराते रहें, और दूसरों के साथ खुशी बाँटते रहें।
दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखे गये लेख कैसे लगे कृप्या अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट मे जरूर दें।
हर हर महादेव।। प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रही। 👋हर हर महादेव! धन्यवाद।
#livethelittlethings #visualsgang #darlingmovement #collectivelycreate #behindthescenes #flashesofdelight #darlingmovement #chasinglight #risingtidesociety #finditliveit #seekthesimplicity #theartofslowliving #myunicornlife #lookslikefilm #thatsdarling #momentswithsunday #alifeconscious #dedication #determination #dreams #documentyourdays #holdyourmoments #simpleliving
0 Comments