Ticker

6/recent/ticker-posts

वसुधारा झरना, बद्रीनाथ कहते है पांडव इसी रास्ते हो कर स्वर्ग को गए थे...

एक बार अवश्य पढ़ना .....

वसुधारा झरना, बद्रीनाथ 

कहते है पांडव इसी रास्ते हो कर स्वर्ग को गए थे...

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में स्थित वसुधारा झरने से जुड़ी कई मान्यताएं हैं: 

  • कहा जाता है कि इस झरने की बूंदें पापी लोगों पर नहीं गिरतीं. 
  • ग्रंथों के मुताबिक, अगर इस झरने की बूंद किसी व्यक्ति पर गिर जाए, तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति ने जीवन में पुण्य का काम किया है. 
  • मान्यता है कि यहां अष्ट वसु ने तप किया था, इसलिए इस झरने का नाम वसुधारा पड़ा. 
  • ग्रंथों में भी मिलता है उल्लेख, पांडवों में से सहदेव ने इसी स्थान पर अपने प्राणों का त्याग किया था. 
  • कहा जाता है कि इस झरने के पानी में कई जड़ी-बूटियों के गुण भी हैं. 
  • सूरज की रोशनी में इसकी पानी की बूंदे सफ़ेद मोती सी चमकती हैं.

हर हर महादेव! जय सत्य सनातन

🙏🕉️🔱🌟🆚⚡🙏✨💕☮️🕉️💜

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रिय पाठकों, कैसी लगी यह कथा?

आशा करते हैं कि आपको यह कथा पसंद आई होगी। अगली बार फिर मिलेंगे एक और भक्तिपूर्ण कथा के साथ। तब तक अपना ख्याल रखें, मुस्कुराते रहें, और दूसरों के साथ खुशी बाँटते रहें।

दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखे गये लेख कैसे लगे कृप्या अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट मे जरूर दें।

हर हर महादेव।। प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रही। 👋हर हर महादेव! धन्यवाद।

#livethelittlethings #visualsgang #darlingmovement #collectivelycreate #behindthescenes #flashesofdelight #darlingmovement #chasinglight #risingtidesociety #finditliveit #seekthesimplicity #theartofslowliving #myunicornlife #lookslikefilm #thatsdarling #momentswithsunday #alifeconscious #dedication #determination #dreams #documentyourdays #holdyourmoments #simpleliving

Post a Comment

0 Comments