एक बार अवश्य पढ़ना .....
महादेव क्यों कर देते है नारायण के पुत्रों का संहार ?
एक प्राचीन सत्य कथा, एक बार की बात है, पंच सुंदरियां भगवान नारायण को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप करती हैं और उनके कठारे तप को देखकर और माता लक्ष्मी के कहने पर नारायण प्रकट होते हैं। सुंदरियां उनसे विवाह और संपूर्ण विश्व को भूलकर पाताल लोक में साथ रहने का वरदान मांगती है नारायण विवश होकर वरदान दे देते है लेकिन फलस्वरूप सब कुछ भूल जाते है पालनहार नारायण के जाने से संपूर्ण विश्व का संतुलन बिगड़ जाता है,
तब महादेव वृषभ का अवतार लेकर उन्हें पाताल लोक में ढूंढते है और उन्हें वहां विष्णु पुत्र मिलते हैं और पाताल लोक में अंदर जाने से रोकते हैं क्योंकि वो महादेव को नहीं जानते थे। तब विष्णु पुत्र उन्हें बंदी बनाकर नारायण के पास लाते है लेकिन नारायण जी महादेव को पहचान नहीं पाते और महादेव को अतिथि बनकर रहने को या फिर जाने को कहते और अपने पुत्रों को आदेश देते की सम्मान के साथ इन्हें बाहर छोड़ आओ जिसके बाद माता पार्वती उन पंच सुंदरियां को समझाने की कोशिश करती लेकिन वे अहंकारवश महादेव व अपने पुत्रों के बीच युद्ध की चुनौती दे देती फिर महादेव भीषण युद्ध में उनके सभी पुत्रों का संहार कर देते,
इस पर पंच सुंदरियां सब कुछ भूल चुके नारायण से कहती है आपने जिन महादेव की सेवा करने को कहा था उन्होंने आपके सारे पुत्रों को मार दिया जिस पर नारायण क्रोधित होकर महादेव से युद्ध करने आते है लेकिन महादेव अपने डमरू की आवाज से उन्हें सब कुछ याद दिलाने की कोशिश करते है इस पर नारायण अपने शंख को बजाते है डमरू और शंख के संयुक्त नाद से पंच सुंदरियां के मन से मलीनता निकल जाती है नारायण महादेव पर सुदर्शन और महादेव नारायण पर त्रिशूल से वार करते है लेकिन दोनों की ऊर्जा एक दूसरे का रक्षण करती रही उसके बाद श्री हरि नारायण अस्त्र व महादेव पशुपतास्त्र का आह्वाहन करते है
यह देख कर सुंदरियों को अपनी गलती का एहसास होता है और वे नारायण को वरदान के बंधन से मुक्त कर देती है और नारायण को सब याद आ जाता है और वे नारायण और अपनी बहन लक्ष्मी से माफी मांगती है
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय पाठकों, कैसी लगी यह कथा?
आशा करते हैं कि आपको यह कथा पसंद आई होगी। अगली बार फिर मिलेंगे एक और भक्तिपूर्ण कथा के साथ। तब तक अपना ख्याल रखें, मुस्कुराते रहें, और दूसरों के साथ खुशी बाँटते रहें।
दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखे गये लेख कैसे लगे कृप्या अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट मे जरूर दें।
हर हर महादेव।। प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रही। 👋हर हर महादेव! धन्यवाद।
0 Comments