होलिका दहन की पूजा विधि Holika Dahen 2025
Happy Holi 2025
पूजा वाले स्थान पर होलिका दहन से पहले स्नान करके उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। फिर होलिका और प्रहलाद की प्रतिमाएं गाय के गोबर से बनाकर थाली में नारियल, अक्षत, फल, रोली, साबुत हल्दी, बताशे, कच्चा सूत, फूल, मूंग और कलश में पानी भरकर रख लें।
इसके बाद होलिका की पूजा करें और पूजा की सामग्री को अर्पित करें। साथ ही पांच अनाज विष्णुजी और भगवान नरसिंह का नाम लेकर अर्पित करें। फिर अनाज के दाने और फूल प्रह्लाद का नाम लेकर अर्पित करें।
इसके बाद होलिका की परिक्रमा सात कच्चा सूत लेकर करें और अंत में जल गुलाल डालकर अर्पित करें। होलिका दहन के बाद उसमें कच्चे आम, नारियल, मुट्टे, मूंग, चना, सप्तधान्य, चावल आदि चीजें अर्पित कर दें।
होली दहन क्यों किया जाता है, इसका क्या महत्व है? | Happy Holi 2025
Holi Dahen 2025 कब है, ये तो सभी को पता होगा; पर क्या आपको पता है होली क्यों मनाते हैं? सभी होली के त्यौहार के बारे में जानते हैं किंतु क्या कभी आपने सोचा है कि इस त्यौहार को मनाने के पीछे क्या इतिहास जुड़ा हुआ हैं। ज्यादातर लोगों को प्रह्लाद और होलिका दहन की कथा के बारे में पता होगा लेकिन होली की कही और कथाएँ व मान्यताएं भी प्रचलित हैं। जिनमे से सबसे प्रचलित कहानी है प्रह्लाद और उनकी भक्ति की!
प्रह्लाद और होलिका कथा | Happy Holi 2025
हम सभी प्रह्लाद और होलिका से जुड़ी कथा को जानते हैं हिरण्यकश्यपु भगवान विष्णु से घोर शत्रुता रखता था। अपनी शक्ति के घमंड में आकर स्वयं को ईश्वर कहना शुरु कर दिया और घोषणा कर दी कि राज्य में केवल उसकी पूजा की जाएगी। हिरण्यकश्यपु का पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का परम भक्त था। पिता के लाख कहने के बावजूद प्रह्लाद विष्णु की भक्ति करता रहा। हिरण्यकश्यपु ने अपने पुत्र को मारने की भी कई बार कोशिश की, परंतु भगवान स्वयं उसकी रक्षा करते रहे और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ।
हिरण्यकश्यपु की बहन होलिका को भगवान शंकर से ऐसी चादर मिली थी जिसे ओढ़ने पर अग्नि उसे जला नहीं सकती थी। होलिका उस चादर ओढ़ कर प्रह्लाद को गोद में लेकर चिता पर बैठ गई। दैवयोग से वह चादर उड़कर प्रह्लाद के ऊपर आ गई, जिससे प्रह्लाद की जान बच गई और होलिका जल गई। होलिका दहन के दिन होली जलाकर भगवान द्वारा भक्त की रक्षा का जश्न मनाया जाता है ।
सौजन्य से...
Happy Holi 2025 --- हर हर महादेव - जय श्री राम 🌺
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय पाठकों, कैसी लगी यह कथा?
आशा करते हैं कि आपको यह कथा पसंद आई होगी। अगली बार फिर मिलेंगे एक और भक्तिपूर्ण कथा के साथ। तब तक अपना ख्याल रखें, मुस्कुराते रहें, और दूसरों के साथ खुशी बाँटते रहें।
दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखे गये लेख कैसे लगे कृप्या अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट मे जरूर दें।
हर हर महादेव।। प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रही। 👋हर हर महादेव! धन्यवाद।
0 Comments