Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव को गुरु बनाने का भक्ति मार्ग एवं तीनो लोक के स्वामी भगवान शिव का ध्यान ...

एक बार अवश्य पढ़ना .....

-- ૐ श्री गुरुवे: नम: --

शिव भक्ति मार्ग....

  1. आंखें बंद करके आराम से बैठ जायें, भगवान शिव से कहें हे शिव मै आप को अपना गुरु बनने का आग्रह कर रहा हूं, आप मुझे शिष्य के रूप में स्वीकार करें !
  2. दोनों ऊपर हाथ उठाकर ब्रह्मांड की तरफ देखते हुए 3 बार घोषणा करें, कहें- अखिल अंतरीक्ष सम्राज्य में मै घोषणा करता हूं कि शिव मेरे गुरु हैं मै उनका शिष्य हूं, शिव मेरे गुरु हैं मै उनका शिष्य हूं, शिव मेरे गुरु हैं मै उनका शिष्य हूँ ! तथास्तु घोषणा दर्ज हो.... हर हर महादेव... इससे भगवान शिव अपनी ही तय शास्त्रीय व्यवस्था के मुताबिक आग्रह करने वाले को शिष्य के रूप में स्वीकार कर लेते हैं, इसी कारण उसी दिन से जीवन बदलने लगता है !
  3. शिव गुरु को साक्षी बनाकर शुरु किये कार्यों में रुकावटें नही आतीं. इसलिये जो भी काम करें उसके लिये भगवान शिव को पहले साक्षी बना लें! कहें- हे शिव आप मेरे गुरु हैं मै आपका शिष्य हूं आपको साक्षी बनाकर ये कार्य करने जा रहा हूं, इसकी सफलता के लिये मुझे दैवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करें !
  4. हर रोज शिव गुरु से कम से कम तीन बार कहें- हे शिव आप मेरे गुरु हैं मै आपका शिष्य हूं! मुझ शिष्य पर दया करें. हे शिव आप मेरे गुरु हैं मै आपका शिष्य हूं. मुझ शिष्य पर दया करें. हे शिव आप मेरे गुरु हैं मै आपका शिष्य हूं! मुझ शिष्य पर दया करें !
  5. हर रोज शिव गुरु को नमन करें! इसके लिये शांत मन से कुछ मिनटों तक जपें - ओम नमः शिवाय गुरुवे !
  6. भगवान शिव को राम नाम सबसे अधिक प्रिय है! वे खुद भी सदैव इसका ध्यान करते रहते हैं, इसलिये उन्हें गुरु दक्षिणा के रूप में उनकी सबसे प्रिय चीज राम राम ही अर्पित करें !

Kashi Vishwanath aarti | शिव आरती👇👇 Embed a Youtube video Hello JavaTpoint!
Hello User!
 

 इसके लिए रोज नमन करने के बाद शिव गुरु से निवेदन करें, कहें - मै आपको गुरु दक्षिणा के रूप में राम नाम सुना रहा हूं, आप मेरे मन के मंदिर में आकर बैठ जायें और राम नाम सुने और स्वीकार करें !

 प्रभु मुझे सदैव दैवीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करें ! आपका प्रिय भक्त राहुल धीमान विश्वकर्मा

बाबा के भक्तो: जीवन को एक साहसिक खेल की तरह देखें और परिणाम की चिंता किए बिना खेलें यह जीवन चक्र तो जन्म से ही तय हो गया है एक दिन लौट कर वही जाना ही होगा बीच के समय मे जितना मोह रखोगे जितना इस संसार से आशा करोगे उतना दुःख यहाँ जीवन में आएगा और जीवन यात्रा कठिन और बोझिल बनेगी

🤗 तीनो लोक के स्वामी भगवान शिव का ध्यान करें 🧘‍♂️

भगवान शिव के साथ चलें 🚶🏻💞केवल शिव शरणम🙏🏻 हर हर महादेव🙏

🔱🙏🚩हर हर महादेव! जय सत्य सनातन🔱🙏🚩

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रिय पाठकों, कैसी लगी यह कथा?

आशा करते हैं कि आपको यह कथा पसंद आई होगी। अगली बार फिर मिलेंगे एक और भक्तिपूर्ण कथा के साथ। तब तक अपना ख्याल रखें, मुस्कुराते रहें, और दूसरों के साथ खुशी बाँटते रहें।

दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखे गये लेख कैसे लगे कृप्या अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट मे जरूर दें।

हर हर महादेव।। प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रही। 👋हर हर महादेव! धन्यवाद।

#livethelittlethings #visualsgang #darlingmovement #collectivelycreate #behindthescenes #flashesofdelight #darlingmovement #chasinglight #risingtidesociety #finditliveit #seekthesimplicity #theartofslowliving #myunicornlife #lookslikefilm #thatsdarling #momentswithsunday #alifeconscious #dedication #determination #dreams #documentyourdays #holdyourmoments #simpleliving

Post a Comment

0 Comments