Ticker

6/recent/ticker-posts

कथा उस समय की जब पर्वतों के भी पंख हुआ करते थे...

एक बार अवश्य पढ़ना .....


कथा उस समय की जब पर्वतों के भी पंख हुआ करते थे...

हनुमानजी जब समुद्र के ऊपर से उड़ते हुए लंका जा रहे होते हैं तो समुद्र से मैनाक पर्वत भी अपने पंखों के सहारे उड़ते हुए बाहर आता है और हनुमानजी को उसके ऊपर ठहर कर विश्राम करने का निवेदन करता है.. एक पर्वत में पंख देख हनुमान चौक जाते हैं तब मैनाक पर्वत हनुमानजी को बताता है कि ये उस समय की बात है जब पर्वतों में पंख होते थे...

लेकिन पंख के कारण बहुत से पर्वत उदंड होते चले गए.. जब भी को ऋषि मुनि पर्वतों पर तप करने आते पर्वत अपने पंख के सहारे उड़ जाते जिससे ऋषि मुनियों की तपस्या भी भंग हो जाती और वो पहाड़ से गिरकर लहू- लुहान भी हो जाते..

तब सभी ऋषि- मुनियों ने इस बात की शिकायत देवताओं के राजा इंद्र से की तो इंद्र ने गुस्से में आकर अपने वज्र से सभी पहाड़ों के पंख काटने लगे..  मगर वायुदेव ने मैनाक पर्वत की सहायता की और उसे इस शर्त पर समुद्र में छिपा दिया कि वो फिर कभी बाहर नहीं आएगा..

उसे केवल एक ही बार बाहर आने का अवसर मिलेगा जब हनुमान रामकाज के लिए समुद्र मार्ग से लंका जायेंगे तो वो हनुमान को विश्राम करने के लिए निवेदन करेगा..  मैनाक पर्वत वायुदेव की बात मानकर हमेशा के लिए समुद्र के भीतर छिप जाता है और फिर तभी बाहर आता है जब हनुमान समुद्र के रास्ते लंका जा रहे होते हैं..

🔱🙏🚩हर हर महादेव! जय सत्य सनातन🔱🙏🚩

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रिय पाठकों, कैसी लगी यह कथा?

आशा करते हैं कि आपको यह कथा पसंद आई होगी। अगली बार फिर मिलेंगे एक और भक्तिपूर्ण कथा के साथ। तब तक अपना ख्याल रखें, मुस्कुराते रहें, और दूसरों के साथ खुशी बाँटते रहें।

दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखे गये लेख कैसे लगे कृप्या अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट मे जरूर दें।

हर हर महादेव।। प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रही। 👋हर हर महादेव! धन्यवाद।

#livethelittlethings #visualsgang #darlingmovement #collectivelycreate #behindthescenes #flashesofdelight #darlingmovement #chasinglight #risingtidesociety #finditliveit #seekthesimplicity #theartofslowliving #myunicornlife #lookslikefilm #thatsdarling #momentswithsunday #alifeconscious #dedication #determination #dreams #documentyourdays #holdyourmoments #simpleliving

Post a Comment

0 Comments