Ticker

6/recent/ticker-posts

शक्तिशाली योद्धा भीम की थी चार पत्नियां ....

एक बार अवश्य पढ़ना .....


शक्तिशाली भीम

महाभारत में भीम एक शक्तिशाली योद्धा था और उसमें 10 हजार हाथियों का बल था। यही कारण था कि उसने सिर्फ राजकुमारियों से ही नहीं बल्कि राक्षसियों से भी शादी की थी। हिडिंबा और द्रौपदी से भीम की शादी के किस्से शायद सभी जानते हैं लेकिन उसके अलावा भी भीम ने दो और शादियाँ की थी। तो, चलिए जानते हैं भीम की सभी चार शादियों के बारे में...

जब पांडवों को लाक्षागृह में मारने की कोशिश की थी और उसके बाद अपनी जान बचाने के लिए पांडव जंगल में भटक रहे थे, तो भीम को जंगल में हिडिम्ब नामक एक राक्षस मिला, जो पांडवों को खाने आया था लेकिन हिडिम्ब की एक बहन थी, जिसका नाम हिडिंबा था। हिडिम्ब तो भीम को तो नहीं खा पाया लेकिन भीम की ताकत से हिडिम्बा बहुत प्रभावित हुई और उसे भीम से प्रेम हो गया। इसलिए, कुंती ने हिडिंबा ने भीम से गन्धर्व विवाह करा दिया था। हिडिंबा और भीम का एक पुत्र भी था, जिसका नाम घटोत्कच पड़ा।

द्रौपदी से विवाह की कथा

भीम और द्रौपदी के विवाह के बारे में सभी जानते हैं। वो अर्जुन की पत्नी थी लेकिन साथ ही वो बाकी चार भाईयों की भी पत्नी कहलाई। अर्जुन ने द्रौपदी को स्वयंवर में जीता था। जब पांचों भाई द्रौपदी समेत माता कुंती के पास पहुंचे, तो कुंती ने भूलवश बिना देखे यह कह दिया कि जो भी लाये हो आपस में बांट लो, जिसके बाद माता की आज्ञा का पालन करते हुए द्रौपदी ने पांचों पांडवों से विवाह कर लिया।


बलंधरा से विवाह की कथा

भीम की पत्नी बलंधरा भीम की तरह ही बलशाली थी। उसके इसी व्यक्तित्व से प्रभावित हो कर भीम ने उसे स्वयंवर में जीता था और उससे विवाह किया था। राजा काशी की पुत्री बालंधरा भी भीम की पत्नी थीं, जिनसे उन्हें पुत्र सर्वग और अन्य संतानें हुईं। बलंधरा से भीम को एक पुत्र भी हुआ था जिसका नाम सुतसोम था।


काली से विवाह की कथा

भीम की चौथी पत्नी थी काली। हालांकि, काली का महाभारत में ज्यादा वर्णन नहीं है लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार वो मद्र देश की राजकन्या थीं।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रिय पाठकों, कैसी लगी यह कथा?

आशा करते हैं कि आपको यह कथा पसंद आई होगी। अगली बार फिर मिलेंगे एक और भक्तिपूर्ण कथा के साथ। तब तक अपना ख्याल रखें, मुस्कुराते रहें, और दूसरों के साथ खुशी बाँटते रहें।

दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखे गये लेख कैसे लगे कृप्या अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट मे जरूर दें।

हर हर महादेव।। प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रही। 👋हर हर महादेव! धन्यवाद।

#livethelittlethings #visualsgang #darlingmovement #collectivelycreate #behindthescenes #flashesofdelight #darlingmovement #chasinglight #risingtidesociety #finditliveit #seekthesimplicity #theartofslowliving #myunicornlife #lookslikefilm #thatsdarling #momentswithsunday #alifeconscious #dedication #determination #dreams #documentyourdays #holdyourmoments #simpleliving

Post a Comment

0 Comments