एक बार अवश्य पढ़ना .....
जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि का सृजन कर यमराज को मृत्युदेव नियुक्त किया -- प्रजा बढ़ने लगी तो यमराज ने ब्रह्मा जी से प्रार्थना की कि वो बिना किसी सहायक के ये कार्य नहीं कर सकते। तब ब्रहमदेव ने अपनी काया से एक सुंदर पुरूष उत्पन्न किया जो खड़ग, कलम ,दवात लिए हुए था। इनका नाम चित्रगुप्त रखा गया- चूँकि ब्रह्मा जी की काया से उत्पन्न हुए तो कायस्थ आदिपुरुष भी कहलाये।
गरुण पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी से वायु उत्पन्न हुई- वायु से सूर्य और सूर्य से यमराज और चित्रगुप्त महाराज। तो इस क़ायदे से चित्रगुप्त महाराज यमराज के सहोदर भी है- असिस्टेंट भी है। गरुण पुराण चित्रगुप्तनगर का भी विवरण देती है।
चित्रगुप्त महाराज के दो विवाह हुए- पहली स्त्री सुशर्मा ऋषि की पुत्री थी- दूसरी मनु महाराज की पुत्री थी।
पहली स्त्री सुशर्मा पुत्री इड़ावती से आठ पुत्र हुए जिनके जातीय नाम थे- दूरध्वज, अंबस्थ, गौड़, निगम,कर्ण, अस्थाना, वाल्मीकि और कुलश्रेष्ठ।
दूसरी स्त्री मनुपुत्री नंदिनी से चार पुत्र हुए जिनके जातीय नाम थे- माथुर, भटनागर, सक्सेना(सुखसेन), श्रीवास्तव।
इन बारह पुत्रों को चित्रगुप्त महाराज ने विभिन्न ऋषियों का यजमान बना अलग अलग स्थानों में भेजा। श्रीनगर में वास करने वाली शाखा श्रीवास अर्थात् श्रीवास्तव कहलाई। मथुरा में वास करती वाली शाखा माथुर। सरयू तट पर निगम ग्राम में वास करने वाले निगम कहलाये। गौड़ देश में रहने वाले गौड़ कहलाये।
चित्रगुप्त महाराज की पूजा करने का फल भीष्मपितामह को मिला। राजा सौदास को भी इनकी पूजा का फल मिला। ऐसे अनेक विवरण पुराणो में है। ब्रिटिश काल में गोवा आदि में कुछ प्राचीन मंदिर भी थे जहां केवल चित्रगुप्त महाराज की पूजा होती थी।
महाभारत के अनुसार मांडव्य ऋषि के शाप के कारण यमराज को विदुर के रूप के जन्म लेना पड़ा था। इसी शाप की घटना पर मांडव्य ऋषि चित्रगुप्त महाराज पर भी कुपित हुए थे। लेकिन उनके क्षमा याचना करने पर ऋषि ने उन्हें शाप दिया कि उनके वंशज कलियुग व्यवस्न के अभ्यस्त होंगे। कदाचित् इसी चक्कर में मधुशाला का सृजन हुआ होगा।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय पाठकों, कैसी लगी यह कथा?
आशा करते हैं कि आपको यह कथा पसंद आई होगी। अगली बार फिर मिलेंगे एक और भक्तिपूर्ण कथा के साथ। तब तक अपना ख्याल रखें, मुस्कुराते रहें, और दूसरों के साथ खुशी बाँटते रहें।
दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखे गये लेख कैसे लगे कृप्या अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट मे जरूर दें।
हर हर महादेव।। प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रही। 👋हर हर महादेव! धन्यवाद।
#livethelittlethings #visualsgang #darlingmovement #collectivelycreate #behindthescenes #flashesofdelight #darlingmovement #chasinglight #risingtidesociety #finditliveit #seekthesimplicity #theartofslowliving #myunicornlife #lookslikefilm #thatsdarling #momentswithsunday #alifeconscious #dedication #determination #dreams #documentyourdays #holdyourmoments #simpleliving
0 Comments